कुरान हिफ्ज़ करने वाले बच्चों का भव्य सम्मान समारोह

कुरान हिफ्ज़ करने वाले बच्चों का भव्य सम्मान समारोह
X

भीलवाड़ा,: भीलवाड़ा शहर की नूरुन नबी मस्जिद में नमाज़-ए-ईशा के बाद एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन प्रतिभाशाली लड़के-लड़कियों को सम्मानित करना था जिन्होंने कुरान हिफ्ज़ (कंठस्थ) किया है।

इस अवसर पर दस्तारबंदी की रस्म अदा की गई, जिसमें भीलवाड़ा के शहर काज़ी मुफ्ती अशरफ जिलानी साहब ने बच्चों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। भीलवाड़ा जिले के सबके अपने हाफिजुर रहमान साहब और रामपुर से आए विशेष मुख्य अतिथि सैयद मुकीम उर रहमान साहब भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। भीलवाड़ा की तमाम मस्जिदों के इमाम साहब भी तशरीफ लेकर आए। कार्यक्रम का संचालन नूरुन नबी मस्जिद के इमाम रफीक साहब ने किया।

यह प्रेरणादायक कार्यक्रम अंजुमन सेवा समिति जिसके सदर मुबारक हुसैन पठान साहब और सेक्रेटरी नूर हिलाई पठान साहब है व अंजुमन मदरसा कमेटी द्वारा आयोजित किया गया था, जिसके सदर गुलाम मोहम्मद बागवान और सेक्रेटरी रफीक बेग साहब हैं। अंजुमन मदरसा कमेटी ने कुरान हिफ्ज़ करने वाले प्रत्येक बच्चे को ₹1100 का नकद इनाम प्रदान किया, जबकि सद्भाव सेवा समिति की तरफ से उन्हें ट्रॉफियां भेंट की गईं।

इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और उन्हें इस्लामी तथा विद्यालयी शिक्षा दोनों का साथ-साथ ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना था। यह आयोजन बच्चों में उनके उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

Tags

Next Story