श्री सांवरिया सेठ मंदिर, मेवाड़ में भव्य पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

भीलवाड़ा । समस्त ग्रामवासी, आम छौकला, मंगरोप की ओर से श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट, मेवाड़ के बैनर तले ब्रह्मलीन संत रामकिशोर दास महाराज की कृपा से 29 अप्रैल से 3 मई तक भव्य धार्मिक आयोजन शुरू हुआ। यह आयोजन भगवान अर्द्धनारीश्वर (शिव और शक्ति के संयुक्त रूप) और उनके परिवार की नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय पंच कल्याणक महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
यह ऐतिहासिक अवसर 27 वर्षों के बाद माँ बनास नदी के पवित्र किनारे पर, सांवरिया सेठ के पावन सानिध्य में हो रहा है, जिससे इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस पंच दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं और आम जनता को शामिल होने का हार्दिक निमंत्रण है। कार्यक्रम के तहत 29 अप्रैल मंगलवार को महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओ ने पवित्र जल कलश लेकर नगर भ्रमण किया। इसके पश्चात, स्थापित होने वाली मूर्तियों का मूर्ति भ्रमण हुआ और मंडप में उनकी मंडप प्रवेश की विधि संपन्न की गईं शाम को 7 बजे भगवान हनुमान को समर्पित सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। 30 अप्रैल बुधवार को सुबह 8 बजे से गणपति और अन्य नवग्रह देवताओं का पूजन किया जाएगा। जिससे सभी विघ्न दूर हों और कार्य निर्विघ्न संपन्न हो। इसके बाद सुबह 9 बजे अग्नि स्थापना की जाएगी जो यज्ञ और अन्य पवित्र अनुष्ठानों का महत्वपूर्ण भाग है। शाम को 6 से रात्रि 9 बजे तक विष्णु यज्ञ का आयोजन होगा। 1 मई, गुरुवार को सुबह 8 बजे आवाहनित देवताओं का पूजन किया जाएगा। सभी देवी-देवताओं का आह्वान कर उन्हें स्थापित मूर्तियों में विराजमान होने के लिए प्रार्थना की जाएगी। शाम 6:00 से रात्रि 9:00 तक निर्गुणी भजन का आयोजन होगा। जिसमें भक्त भक्तिमय गीतों से प्रभु का गुणगान करेंगे। 2 मई शुक्रवार सुबह 8:00 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें पवित्र अग्नि में आहुतियाँ दी जाएंगी। शाम 6:00 से रात्रि 9:00 बजे तक एक बार फिर निर्गुणी भजन की मधुर प्रस्तुति होगी। 3 मई, शनिवार को महोत्सव के अंतिम दिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके पश्चात हवन यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और भगवान अर्द्धनारीश्वर शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर सुबह 8:00 से 51 गांव के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी आगंतुकों के लिए प्रसादी की व्यवस्था होगी।