काछोला में विराट हिंदू सम्मेलन: शिक्षा, संस्कार और सनातन धर्म पर विशेष जोर

भीलवाड़ा |काछोला में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें संत प्रवर स्वामी हंस चेतन महाराज हनुमान धाम शकरगढ़ मुख्य वक्ता मान्य गणेश प्रजापत हिंदू सम्मेलन विभाग कार्यालय सदस्य भीलवाड़ा मातृशक्ति गीता महेश्वरी C B E O शाहपुरा अध्यक्ष सुतराम गगरानी काछोला आदी
संतप्रवर - स्वामी हंस चेतन महाराज द्वारा बताया गया की शिक्षा के साथ संस्कार बहुत जरूरी है शिक्षा उज्जवल होनी चाहिए चाहे कोई भी शंका आए हमें अपना धर्म नहीं छोड़ना चाहिए हमारी पूजा की पारंपरिक पद्धति अलग-अलग परंतु हम सब हिंदू है सनातन में परमात्मा का एक ही स्वरुप है सनातन में तो जड़ चेतन में ईश्वर को मानता है अपने स्व को याद करें हनुमान जी की तरह एक आदित्य सत्ता है जो चराचर ब्रह्मांड जगत को चल रही है संप्रदाय एवं संगठन के केवल सनातन धर्म की रक्षा के लिए सनातन धर्म अनादि काल से है
गीता जी महेश्वरी द्वारा बताया गया यह सब कार्यक्रम हिंदू समाज को समग्र शक्तिशाली बनाने के लिए हो रहे हैं उठो देशवासियों समरसता युक्त समाज हिंदू समाज का एक पनगट एक सशम्मान होना चाहिए हर हिंदू हर मंदिर में प्रवेश होना शक्तिशाली हिंदू समाज का निर्माण करता है एक संगत में और एक पंगत मे एक हिंदू समाज बैठने लग जाएगा देश पुनः विश्व गुरु के स्थान पर प्रतिष्ठित होगा
