गंगापुर में कन्या पूजन एवं शस्त्र पूजन: 2100 कन्याओं को जिमाया भोजन

गंगापुर दिनेश लक्षकार | नवरात्रि के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद(वीएचपी ) , बजरंग दल और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी महावीर जीव दया संस्थान गंगापुर के संयुक्त तत्वावधान में गंगाबाई साहिबा मंदिर प्रांगण में एक कन्या पूजन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशाल आयोजन में 2100 कन्याओं को विधिपूर्वक भोजन कराया गया, जो मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक मानी जाती हैं। अतिथियों द्वारा कन्याओं का पूजन विधि-विधान से संपन्न कराया गया, जिसमें पुष्पमालाओं और प्रसाद से उनका सम्मान किया गया।शस्त्र पूजन का विशेष आयोजन नृसिंह मंदिर में महंत श्याम सुंदर दास के सान्निध्य में पंडित किशन वैष्णव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इस दौरान वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शस्त्रों की पूजा कर राष्ट्र रक्षा और अनुशासन के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रामप्रकाश बहेडिया, गणेश प्रजापत, भारत गेगट, विनीत त्रिवेदी, सुनील जोशी, शोभा लाल जीनगर, विद्या प्रसाद जोशी, कन्हैयालाल माली, घनश्याम राठौड़, पवन सोनी, दिनेश लक्षकार, राजकुमार सेन, पुष्पराज प्रजापत,बृजेश काकानी, अरविंद चौधरी, नवरत्न हिरण, राजेश रांका, प्रशांत सिंघवी, दिनेश बाफना, गोपाल दाधीच, मुरली माली, रूपेश माली एवं दुर्गा वाहिनी की नैन्सी गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। वीएचपी के जिला अध्यक्ष जगदीश झंवर ने संबोधित करते हुए कहा, "समाज में कन्याओं का सम्मान और सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजन नारी शक्ति को मान्यता देने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन नवरात्रि के अंतिम दिनों में कन्या पूजन की परंपरा को जीवंत करने वाला एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जहां समाज के हर वर्ग ने भाग लेकर एकता का परिचय दिया।
