श्रावण महोत्सव मे भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन सोमवार को

गंगरार श्रावण महोत्सव मे भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन सोमवार को, भगवान श्री सारणेश्वर महादेव में श्रावण महोत्सव के अंतर्गत परंपरागत रूप से सोमवार को प्रबंध कार्यकारिणी समिति के तत्वाधान में विशाल कावड़ यात्रा सहित विभिन्न धार्मिकअनुष्ठान संपन्न होंगे। प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण महोत्सव के अंतर्गत पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को प्रातः आठ बजे दादिया ग्राम में स्थित मंशापूर्ण महादेव (चित्र विचित्र बावड़ी)से विधिवत पूजन आरती के पश्चात भव्य कावड़ यात्रा शुरू होकर रेल्वे स्टेशन,अंबेडकर सर्किल,श्री परशुराम सर्किल,श्री छत्रपति शिवाजी मौहल्ला (बस स्टैंड) गांव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,श्री महर्षि गालव मौहल्ला, श्री रामपोल,डाक्टर हेडगेवार मौहल्ला ,विश्ववंध्य स्वामी विवेकानंद मोहल्ला (सदर बाजार)होकर श्री शारणेश्वर महादेव मंदिर पहुंच जलाभिषेक के पश्चात् संपन्न होगी। इस अवसर पर श्रद्धालु ललित बोरीवाल द्वारा भगवान भोलेनाथ को भोग लगा प्रसाद वितरण किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के अनुसार इस भव्य कावड़ यात्रा में 851 किलोमीटर दूर हरिद्वार से गंगाजल लेकर पदयात्रा कर गंगरार निवासी प्रकाश शर्मा उर्फ पिंटू एवं समस्त कावड़ियों का धर्म प्रेमियों व श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
