हमीरगढ़ में रामनवमी पर निकला भव्य जुलूस

हमीरगढ़ में रामनवमी पर निकला भव्य जुलूस
X



भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) चैत्र रामनवमी के दिन हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम के अवतरण की मान्यता होने की खुशी में नगरपालिका हमीरगढ़ में रामभक्तों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। गाजे-बाजे के साथ जत्थे में शामिल रामभक्तों के जय श्रीराम, जय बजरंगबली, जय महावीर के जयकारों से क्षेत्र गूंजता रहा जुलूस में युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र संचालन का मनमोहक प्रदर्शन किया। वहीं परंपरागत रूप से विशाल शोभायात्रा तालाब की पाल रघुनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नया बाजार, सदर बाजार, सब्जी मंडी, होली का चौक से गुजरा जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एवं युवा शामिल थे। जुलूस को सकुशल संचालन के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा काफी चुस्त व्यवस्था की गई थी। हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर ने जुलूस पर निगरानी रखने के लिए पर्याप्त गश्ती दल लगा रखा था।

Tags

Next Story