गंगापुर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग कार्यक्रम आयोजित

गंगापुर( दिनेश लक्षकार) 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगापुर के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयुष विभाग द्वारा एक भव्य योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। "इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य" के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने दीप प्रज्जलन किया और स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि विधायक लादू लाल पितलिया ने योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए सभी को योग के प्रति संकल्प दिलवाया। उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई ने मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए मतदान का संकल्प दिलवाया।योग शिक्षक प्रियंका व्यास और पतंजलि योगपीठ के प्रभारी दिनेश लक्षकार ने प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योग आसन करवाए। । कार्यक्रम के अंत में प्रभारी डॉ. सतीश शर्मा ने सभी अतिथियों, और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लोक अभियोजक दिनेश बापना, बजरंग दल जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर, विद्या प्रसाद जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी, थानाधिकारी लीलाधर मालवीय,ब्लॉक शिक्षा प्रसार अधिकारी अक्षय राज झाला , ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन शर्मा,तुषार अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल ,मोतीलाल गहलोत , दीपिका सोनी, दया सैनी सहित उपखंड स्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। भारत विकास परिषद ने सभी के लिए अंकुरित दालों का पौष्टिक अल्पाहार वितरित किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में नगर पालिका गंगापुर का विशेष सहयोग रहा ।
