रायपुर में फिर बेनकाब हुआ बजरी माफिया – प्रशासन की मिलीभगत पर उठे सवाल

भीलवाड़ा |रायपुर क्षेत्र में अवैध बजरी खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रायपुर पावन धाम के सामने सामने आया, जहाँ एक बजरी से लदा ट्रैक्टर अचानक खराब हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन वहीं रुक गया। स्थिति बिगड़ती देख चालक ने तत्काल बजरी खाली की और मौके से फरार हो गया।
इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली और अवैध खनन माफियाओं की निर्भीकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब बजरी से भरे वाहन बेधड़क घूमते नजर आए हैं। प्रशासन की अनदेखी और कार्रवाई के अभाव में माफिया दिनदहाड़े खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन और बजरी माफिया की मिलीभगत के चलते कार्रवाई सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है। यह ताजा उदाहरण इस बात की पुष्टि करता है कि अवैध बजरी कारोबार पर अब तक कोई ठोस अंकुश नहीं लगाया गया है।
ग्रामीणों की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। क्या भय के चलते लोग कुछ नहीं बोलते, या कहीं न कहीं सामूहिक चुप्पी ने भी इस पूरे नेटवर्क को मजबूत कर रखा है?
अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस पर कोई कठोर कदम उठाएगा या यह घटनाएं यूं ही जारी रहेंगी?
