तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज़

भीलवाड़ा, : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित “सीए स्पोर्ट्स महोत्सव 2025” के अंतर्गत महिला सीए सदस्यों हेतु तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को पंचवटी स्थित L2C खेल बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।
शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया और 8-8 ओवर के 6 रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने उत्साह और खेल भावना के साथ भागीदारी निभाई।
स्पोर्ट्स समिति के मुख्य समन्वयक सीए नरेश जागेटिया एवं सीए दिनेश आगाल ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच टीम टर्फ टाइटन्स और टीम चार्टर्ड चैम्पियंस के मध्य खेला गया, जिसमें टर्फ टाइटन्स ने 53 रन से जीत हासिल की । दूसरा मुकाबला फ़ैब्युलस चार्टर्ड और सीए अवतार के बीच हुआ, जिसमें फ़ैब्युलस चार्टर्ड ने 15 रन से बाज़ी मारी। तीसरे मैच में टीम सीए हन्टर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाकर श्रीराम क्लब को 37 रन से पराजित किया।
चौथा मैच टीम एच और टीम सीए इनविजिबल के बीच खेला गया, जिसमें टीम एच ने 8 ओवर में 115 रन बनाकर 33 रन से जीत दर्ज की। पांचवां मुकाबला टीम हन्टर्स और टर्फ टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें हन्टर्स ने 4 विकेट खोकर 120 रन बनाते हुए 47 रन से विजयी रही। दिन का अंतिम लीग मैच सीए इनविजिबल और सीए अवतार के बीच हुआ, जिसमें सीए इनविजिबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। जवाब में सीए अवतार ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 7.4 ओवर में ही मैच जीत लिया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
मैचों के समन्वयक में सीए नवीन वागरेचा, नवीन कोगटा, नवनीत तोतला, मोहित लड्ढा एवं भंवर माली का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी कुल 6 लीग मैच आयोजित किए जाएंगे
