ग्रीन वैली स्कूल में ‘पर्स्यूट 2026’ खेल महोत्सव का जोशीला आग़ाज़

ग्रीन वैली स्कूल में ‘पर्स्यूट 2026’ खेल महोत्सव का जोशीला आग़ाज़
X

भीलवाड़ा। ग्रीन वैली स्कूल परिसर आज खेल उत्सव और उमंग से सराबोर रहा, जब विद्यालय के वार्षिक खेल महोत्सव “पर्स्यूट 2026” का औपचारिक शुभारंभ हुआ। यह बहुप्रतीक्षित खेल उत्सव आगामी 10 दिनों तक विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को खेल भावना के सूत्र में बाँधे रखेगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन, एकजुटता और सच्ची खेल भावना का परिचय देते हुए खेल शपथ ग्रहण की। यह क्षण विद्यालय के मूल्यों और खेलों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला रहा। महोत्सव के पहले दिन ही विभिन्न हाउसों के बीच कई रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए। इनमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज के साथ-साथ अनेक ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएँ शामिल रहीं। विद्यार्थियों ने पूरे जोश, आत्मविश्वास और खेल कौशल के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. दिव्यज्योत भाटिया ने इस अवसर पर कहा कि ‘पर्स्यूट 2026’ केवल खेलों का आयोजन नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, धैर्य और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के महत्व का उत्सव है। उन्होंने विद्यार्थियों से भारत के महान खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हुए जीवन के हर क्षेत्र में विजेता बनने की प्रेरणा ली।

उन्होंने आगे बताया कि इस 10-दिवसीय खेल महोत्सव के अंतर्गत कुछ विशेष दिवस अभिभावकों को समर्पित होंगे, जिनमें वे दर्शक की भूमिका से आगे बढ़कर खेल गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करेंगे। विद्यालय प्रशासन ने खेल महोत्सव की सफलता को लेकर विश्वास जताते हुए इसे विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बताया।

इसी के साथ ग्रीन वैली स्कूल ने यह जानकारी भी साझा की कि शैक्षणिक सत्र 2026–27 हेतु प्लेग्रुप (PG) से कक्षा बारहवीं (XII) तक प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

Tags

Next Story