सिंगोली चारभुजा माहेश्वरी समाज धर्मशाला द्वारा अभिनंदन

सिंगोली चारभुजा माहेश्वरी समाज धर्मशाला द्वारा अभिनंदन
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड)श्री चंदनमल रामनारायणी देवी राठी राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय खेड़ा ,श्रीनगर (अजमेर)के लोकार्पण कार्यक्रम में भीलवाड़ा के भामाशाह श्रीगोपाल राठी जिन्होंने उपरोक्त विद्यालय का अपने ट्रस्ट से निर्माण कराया का उद्योगपति एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी एवं सभापति संदीप काबरा ,पुष्कर सेवासदन के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा के सानिध्य में माहेश्वरी धर्मशाला समिति सिंगोली चारभुजा की ओर से अभिनन्दन किया गया । श्री राठी द्वारा धर्मशाला में लगभग सात लाख रूपये का खुले चौक में डोम निर्मित करवाया गया । जानकारी अनुसार माहेश्वरी धर्मशाला सिंगोली क्षेत्र की सबसे बड़ी धर्मशाला हैं जिसमें आये दिन मांगलिक व धार्मिक, रसोई, प्रसादी कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है धर्मशाला के बीचोबीच एक 70 गुणा 70का खुला चौक हैं जिससे बरसात के दिनो में भारी परेशानी होती हैं भीलवाड़ा जिला सभा के पदाधिकारियों के साथ धर्मशाला समिति के अध्यक्ष घनश्याम राठी,उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण काबरा, मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा ने श्री राठी से मुलाकात कर डोम बनाने का निवेदन किया था। श्री राठी उदारता का परिचय देते हुए अपनी ओर डोम बनाने की स्वीकृति प्रदान कर मात्र बीस दिन की अल्प अवधि में डोम का कार्य पूर्ण करवा दिया ।श्रीगोपाल राठी ने अपनी ओर से लगभग सात लाख से अधिक राशि का डोम निर्माण करवा कर समाज के सभी सदस्यों की मांग पूरी की ।वर्तमान समय में श्रीगोपाल राठी भीलवाड़ा समाज मे एक बड़े भामाशाह की भुमिका अदा कर रहे है ।अभिनन्दन के समय भीलवाड़ा जिला सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती ,जिला मंत्री रमेश राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा, संयुक्त मंत्री रमेश बसेर, काशीपुरी अध्यक्ष सुरेश बिड़ला, भीलवाड़ा नगर के पूर्व अध्यक्ष केदार जागेटिया ,नगर मंत्री संजय जागेटिया,संगठन मंत्री प्रमोद डा ड सहित माहेश्वरी समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Next Story