श्री कोटड़ी चारभुजा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

X
By - vijay |7 Sept 2025 5:21 PM IST
भीलवाड़ा : शहर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से सैकड़ों भक्तगण की रविवार को एक दिवसीय यात्रा श्री कोटड़ी चारभुजानाथ के दर्शन के लिए बस द्वारा आरंभ हुई इस दौरान भक्तों ने जय श्री चारभुजानाथ के जयघोष लगाए। श्रद्धालुओं की यह यात्रा भादप्रद पूर्णिमा के विशेष दिन पर आयोजित की गई है यात्रा में श्रद्धालुओं के आने-जाने और खाने-पीने की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है वहीं श्री लक्ष्मीनारायण मंडल सेवा समिति द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए इस दौरान सभी भक्त और श्रोता भजनों पर झूमे एवं आरती के पश्चात सभी ने महाप्रसादी ग्रहण कर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान किया ।
Tags
Next Story
