GST बचत उत्सव: जागरूकता अभियान का आयोजन

GST बचत उत्सव: जागरूकता अभियान का आयोजन
X

भीलवाड़ा | जिले में सोमवार को जिला प्रशासन एवं कर विभाग द्वारा "GST बचत उत्सव" कार्यक्रम के तहत जिले में आम लोगों और व्यापारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को जीएसटी मूल्य में कमी का उचित लाभ दिलाना है।

कार्यक्रम के मुख्य अंश:

जागरूकता अभियान: आम लोगों और व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में विभाग के AC कानाराम, CTO शैलू छाजेड़, CTO विजयलक्ष्मी मीणा , ACTO राकेश खोईवाल , JCTO अल्पेश खत्री एवं JCTO दिनेश काबरा अधिकारी उपस्थित रहे |

कल की सभा:

मंगलवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , जिला कलेक्टर एवं कर विभाग के अधिकारियो द्वारा मेवाड़ चेम्बर्स में एक सभा के माध्यम से लोगों और व्यापारियों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जीएसटी में की गई कमी का लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों और व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जागरूक किया जाएगा साथ ही उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । इस कार्यक्रम से जिले के लोगों को जीएसटी के लाभों का अधिक से अधिक उपयोग करने में मदद मिलेगी |

Tags

Next Story