खुशियों का पानी: खारी नदी में आया उफान, गुलाबपुरा विजयनगर मार्ग अवरुद्ध
X
By - राजकुमार माली |8 Sept 2024 2:38 PM IST
भीलवाड़ा (हलचल) आसींद क्षेत्र के खारी बांध के छलकने के बाद आसींद और गुलाबपुरा में खारी नदी में उफान आया है इसके चलते विजयनगर गुलाबपुरा मार्ग अवरुद्ध हो गया है वही लोग नदी में पानी आने से खुशियां मनाते नजर आए।
खारी बांध के पूरे भरने के बाद नदी में आए पानी से गुलाबपुरा विजयनगर मार्ग अवरुद्ध हो गया है, इसके चलते अब लोगों को हाईवे पर हो कर एक दूसरे शहर में जाना पड़ रहा है
वही नदी में आए पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच रहे है कुछ लोगों ने तो नदी में पानी आने के बाद खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां भी बाटी है।
Tags
Next Story
