हुरडा में 68वीं' हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन

हुरडा में 68वीं हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन
X

गुलाबपुर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय हुरडा में 68वीं' हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन आज हगामी लाल मेवाडा पूर्व विधायक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इन्होंने खेल व जीवन के मध्य अंतर्सम्बंध स्थापित किया। अध्यक्षता कृष्णा सिंह राठौड़ प्रधान पंचायत समिति ने की इन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने व शिक्षा पर जोर दिया। सुमित काल्या नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा पर व प्रतिभा को तराशने पर जोर दिया। रतन चौधरी पूर्व डेयरी चैयरमैन भीलवाड़ा ने A.I. शिक्षा तकनीक पर जोर दिया। साथ ही रामनारायण चौधरी पं.सं. सदस्य, मधुसूदन पारीक अध्यक्ष शहर कांग्रेस, गजमल जाट पूर्व उपजिला प्रमुख रामदेव खारोल पार्षद, कैलाश जाट सरपंच, फुलचन्द जाट सरपंच, लक्ष्मण गुर्जर पूर्व सरपंच मिश्रीलाल, रामद‌याल, सांवर जाट पूर्व प्रधान, केदार बैरवा व शिक्षा विभाग से शिवकुमार टेलर ACBEO, मनीष गर्ग प्रिंसीपल ने साभार जताया मंच संचालन डा. राजेन्द्र बराला ने किया।

साथ ही अजय सिंह राठौर कार्यालय प्रभारी व सुरेश कुमावत ने सूचना तैयार की। पारितोषित वितरण हगामी लाल मेवाडा व प्रधान कृष्ण सिंह राठौर व अन्य अतिथियों ने पारितोषित वितरित किया जिसमें 19 वर्ष में प्रथम तसवारिया व 17 वर्ष में उखलिया व द्वितीय स्थान मॉडल स्कुल तसवारिया 19 वर्ष ,सरेरी द्वितीय स्थान 17 वर्ष के लिए दिया

नगर पालिका चैयरमैन सुमित जी काल्या की ओर से हाई-मास्ट लाईट व वाटर कूलर, 8 पंखे तथा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड ने ओपन जिम की घोषणा की। कार्यक्रम में अशोक जाट, बाबूलाल, सत्येन्द्र गर्ग वीरेन्द्र टेलर, रविन्द्र मीना विकास कुमार,महावीर चौधरी,सुभाष मीना मेना कुमारी, निर्मला गर्ग, मनभर वैष्णव रविन्द्र रत्नु गायत्री कंवर, कविता वैष्णव, अशोक रेगर, सांवरलाल चन्दू महावीर प्रभुलाल उपस्थित थे।

Next Story