गुलाबपुरा में निकली "हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता" रैली, देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश हुआ प्रेषित

गुलाबपुरा में निकली हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता रैली, देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश हुआ प्रेषित
X

गुलाबपुरा (अनुज शर्मा) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुलाबपुरा में "हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता" रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक और उपखंड अधिकारी ने संयुक्त रूप से बावड़ी चौराया से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जैसे ही रैली शुरू हुई, वातावरण "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

रैली गुलाबपुरा के मुख्य बाजारों, व्यस्त मार्गों और प्रमुख चौराहों से होकर गुज़री। इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा और स्वच्छता का संदेश लिए बैनर लेकर देशभक्ति और स्वच्छता का उत्साहजनक संदेश दे रहे थे। "स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत" के नारों के साथ उन्होंने नागरिकों को अपने घर और मोहल्ले को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी।

इस जनजागरूकता रैली में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और महात्मा गांधी विद्यालय, जूना गुलाबपुरा के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे तिरंगे और रचनात्मक पोस्टरों के ज़रिए राष्ट्रीय एकता और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया।

रैली का समापन उपखंड कार्यालय पर हुआ, जहाँ अधिकारियों और शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा, "तिरंगा हमारी शान है और स्वच्छता, राष्ट्र निर्माण की नींव। हम सभी का कर्तव्य है कि तिरंगे का सम्मान करें और स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाएं।"

रैली को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आयोजन समिति ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के ज़रिए स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तक तिरंगे और स्वच्छता का संदेश पहुँचाने का लक्ष्य है।

Tags

Next Story