गुर्जर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

गुर्जर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
X

भीलवाड़ा |करेड़ा मियां पलास का खेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के होनहार विद्यार्थी राजेंद्र गुर्जर का सॉफ्टबॉल अंडर-17 छात्र वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि से विद्यालय और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

शारीरिक शिक्षक दिनेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 8 फरवरी 2026 तक बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में किया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम का अंतिम चयन परीक्षण 25 व 26 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिराई, बावड़ी (जोधपुर) में आयोजित होगा।

राजेंद्र गुर्जर ने निरंतर अभ्यास, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय परिवार, ग्रामीणजनों एवं खेल प्रेमियों ने राजेंद्र को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Next Story