गुर्जर को बनाया भीलवाड़ा प्रभारी

भीलवाड़ा |अजमेर संभाग के माकड़वाली निवासी किसान परिवार से आने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बाबुलाल गुर्जर को भारतीय जनता युवा मोर्चा वक्त सुधार जन जागरण अभियान का भीलवाड़ा जिले का प्रभारी नियुक्त किया ,भीलवाड़ा के प्रभारी बनने पर दी जा रही अजमेर संभाग के लोगो द्वारा शुभकामनाएं,बीजेपी इस अभियान के प्रदेश सयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़,युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित चेची के निर्देशानुसार दी गई ज़िम्मेदारी, गुर्जर बहुत समय से अजमेर जिले युवा मोर्चा बीजेपी में सक्रिय,विधार्थी काल में एबीवीपी में 6 वर्षों तक लगातार कार्य किया है ,परिषद में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,महानगर सहमन्त्री,ईकाई अध्यक्ष,नगर मंत्री सहित अनेक दायित्व पर महर्षि दयानंद विश्व विधालय पढ़ाई करते हुवे काम किया है गुर्जर को जिम्मेदारी मिलने से अजमेरवासियों में खुशी है बाबूलाल ने कहा की हम युवाओ और जनता के साथ जुड़कर राष्ट हित में काम करेंगे और इस बिल के बारे में संवाद करेंगे
पहले भी गुर्जर को नागौर शहर के युवा मोर्चा का सदस्यता अभियान का प्रभारी और जिला मंत्री सहित अनेक पद मिले है