गुर्जर समाज भादवी छठ महोत्सव पर निकालेगा वाहन रैली

गुर्जर समाज भादवी छठ महोत्सव पर निकालेगा वाहन रैली
X

मांडलगढ़। गुर्जर समाज द्वारा भादवी छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जन जन के लोक आराध्य भगवान श्री घाटी का श्याम देवधाम देवनारायण मंदिर ककरोलिया घाटी के पुजारी सांवरमल गुर्जर, पुजारी रामकुमार गुर्जर ने बताया कि आगामी 7 सितम्बर को भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमे भजन कलाकार भैरु पूरी देवनारायण भगवान के भजनों की प्रस्तुति देंगे। 8 सितम्बर को भगवान श्री घाटी का श्याम देवधाम देवनारायण मंदिर ककरोलिया घाटी में भादवी छठ महोत्सव का रात्रि जागरण होगा जिसमें देवनारायण बगड़ावत गाथा के लोकप्रिय राष्ट्रीय गायक बाबू खान द्वारा भारत लोकवार्ता गायन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

9 सितम्बर को भगवान श्री घाटी का श्याम देवधाम देवनारायण मंदिर ककरोलिया घाटी में हर वर्ष की तरह लक्खी मेला भरेगा, इस अवसर पर मंदिर से ककरोलिया घाटी गांव में भगवान श्री देवनारायण का जुलूस निकाला जाएगा। शाम को भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें मुख्य कलाकार मनराज दीवाना, माया गुर्जरी, प्रभु गुर्जर मंदारिया, मूलचंद गुर्जर आदि कलाकार प्रस्तुति देंगे।

10 सितम्बर को समस्त गुर्जर समाज की ओर से भादवी छठ महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री सांडेडा श्याम देवनारायण मंदिर जालिया का झुपडा से सुबह 9 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी जो श्री सांडेडा श्याम देवनारायण मंदिर जालिया का झुपडा से जालिया, मोही, बीगोद, गोविंदपुरा, नन्दराय, सातुरा की झुपड़िया, बड़ा खेड़ा, गन्धेरी, हस्तडा, ककरोलिया घाटी होते हुए भगवान श्री घाटी का श्याम ककरोलिया घाटी देवनारायण मन्दिर पर समाप्त होगी।

Next Story