शनिदेव मंदिर पर गुरू पुजा सम्पन्न

भीलवाड़ा । शनिदेव मंदिर गांधीनगर पर आज गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व पर ब्रम्हांड के न्यायाधीश और कर्म फल दाता शनिदेव भगवान के पूजन तथा दिवंगत महंत व गुरु गुलाब चन्द्र जोशी की तस्वीर पर वर्तमान महंत गुरु नारायण भृगुवंशीय जोशी-ब्राह्मण नीलु जोशी दिव्यांशी चेष्टा चेतन लक्षराज ने तिलक लगाकर पुजा की तत्पश्चात मंदिर मे उपस्थित सभी भक्तो ने गुरूजी नारायण जोशी का साफा बंधाकर फल अर्पित कर पुजन किया।मंदिर परिसर मे भक्तो ने खीर प्रसाद ग्रहण कर शनिदेव का आशीर्वाद लिया।

Tags

Next Story