गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया

By - vijay |10 July 2025 7:48 PM IST
गंगापुर आलोक विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को भगवा दुपट्टा पहनाकर और श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। संस्था निदेशक दिनेश लक्षकार ने विद्यार्थियों को गुरु की महत्ता समझाते हुए प्रेरक प्रसंग सुनाए। उप प्रधानाचार्य रमेश शर्मा ने कहा कि माता-पिता प्रथम गुरु होते हैं और गुरु पूजनीय हैं। कार्यक्रम में सीमा कंवर, कृष्णा माली, प्रदीप कुमार माली, अनिल गर्ग, सोनाली माली, कुसुमलता शर्मा, चंचल माली सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे। उत्सव में विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला।
Next Story
