मसानिया भैरुनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया

भीलवाड़ा। गुरुजनों को समर्पित सनातन धर्म में विशेष महत्व वाले गुरु पूर्णिमा पर्व को श्री पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में बड़े हर्ष उल्लास एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया। मंदिर के रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि बाबा भैरुनाथ व कालिका माता का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों से भी श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग मंदिर पहुंचे। पूर्णिमा के अवसर पर सांय 7:15 बजे से कीर्तन हुआ, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रात्रि 8:15 बजे से गुरु पूजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंदिर के पुजारी रवि कुमार सोलंकी को माल्यार्पण, श्रीफल भेंट कर पूजन अर्चन किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पुजारी संतोष कुमार खटीक, विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता, मंदिर के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए।