बालाजी मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई को

भीलवाड़ा |श्रीमद् भागवत प्रचार समिति भीलवाड़ा द्वारा गुरु पूजन महोत्सव बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में आषाढ़ पूर्णिमा 10 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे से ही अत्यंत ठाठ बाट से बनाया जाएगा पुजारी आशुतोष शर्मा ने बताया की सर्वप्रथम जो भक्तगण श्री हनुमान जी महाराज को अपना गुरु बनाना चाहते हैं वह श्री हनुमान जी महाराज को गुरु भाव से पूजन करेंगे उपरांत महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती सद्गुरु धाम वरूवाला एवं मंदिर के पुजारी स्व गोविंद शर्मा की चित्र पूजा वैदिक रूप से विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न कराई जाएगी उक्त कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा भक्तगण अपनी सुविधा अनुसार उपस्थित देंगे उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु दामोदर अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल, सुनील मानसिंहका ,अशोक मेलाणा ,अंकित सूर्या, सुनील सुराणा, रमेश खोईवाल ,विक्रम दाधीच एवं मंदिर के सभी भक्तगण लगे हुए हैं मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने सभी भक्तों से इस महा आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया है