गुवाहाटी का युवक मंडपिया से लापता, ठीक नहीं है दीमागी हालत

X
By - bhilwara halchal |15 Nov 2025 7:32 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। गुवाहाटी का एक युवक यहां मंडपिया स्टेशन से लापता हो गया। युवक के भाई ने इस संबंध में मंगरोप थाने को रिपोर्ट दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीरामनगर, गुवाहाटी निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई हरिओम जाटव 26 की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह 11 नवंबर को शाम चार बजे मंडपिया स्टेशन से निकल गया, जो लौटकर नहीं आया। संभावित स्थानों पर हरिओम की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है।
Next Story
