bhilwara: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की अर्दवार्षिक परीक्षा शुरू

भीलवाड़ा से शिक्षा विभाग की बड़ी खबर है। जिले में आज से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की अर्दवार्षिक परीक्षाएं समान टाइम-टेबल के साथ शुरू हो गईं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। सुबह की पारी में छात्रों ने अनिवार्य अंग्रेजी का पेपर दिया, जबकि शुक्रवार को दसवीं में विज्ञान और ग्यारहवीं-बारहवीं में हिंदी का अनिवार्य पेपर होगा।
राज्यभर में पहली पारी सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक चली, जबकि दूसरी पारी दोपहर 1:15 से 4:30 बजे आयोजित की गई। पेपर बोर्ड पैटर्न के अनुसार तैयार किए गए हैं और सील-पैक तरीके से परीक्षा केंद्रों तक भेजे गए हैं। प्राइवेट स्कूलों को पेपर सीधे नहीं दिए जा रहे हैं, बल्कि सरकारी स्कूलों को नोडल एजेंसी बनाया गया है। परीक्षा से कुछ समय पहले ही अधिकृत व्यक्ति को पेपर उपलब्ध कराया जाता है।
इस वर्ष परीक्षा का नया पहलू यह है कि एक ही दिन, एक ही समय और एक ही पेपर के माध्यम से सभी कक्षाओं के छात्रों को बोर्ड जैसा अनुभव मिलेगा। शिक्षा विभाग का उद्देश्य छात्रों को बड़े एग्जाम के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है।
हालांकि, कुछ स्कूलों में छात्रों की अनुपस्थिति भी देखने को मिल रही है। प्राइवेट स्कूल संचालक ने बताया कि 22 और 30 नवंबर को बड़े पैमाने पर विवाह समारोह होने के कारण कई विद्यार्थी घर से बाहर हैं। कुछ छात्र दो से चार पेपर तक मिस कर रहे हैं। इस वजह से शिक्षकों ने परीक्षा की तारीख तय करते समय इस पहलू पर विचार न करने को लेकर विभाग पर सवाल उठाए हैं।
