हमीरगढ़ के खिलाड़ियों ने संभागीय प्रतियोगिता में मारी बाज़ी, पांच छात्र राज्य स्तर पर चयनित

हमीरगढ़ के खिलाड़ियों ने संभागीय प्रतियोगिता में मारी बाज़ी, पांच छात्र राज्य स्तर पर चयनित
X

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव)। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संभाग स्तरीय चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। अजमेर के पुष्कर स्थित श्री रमा बैकुंठ आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में 21 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक आयोजित पांच दिवसीय संभाग स्तरीय 19 वर्ष छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता में हमीरगढ़ के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में अजमेर संभाग की लगभग 70 टीमों के कुल 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया। हमीरगढ़ से टीम प्रभारी वरिष्ठ विज्ञान अध्यापक राकेश खटीक के कुशल नेतृत्व में 11 खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, एथलेटिक्स तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अदम्य साहस एवं खेल भावना का परिचय देते हुए लगातार चौथी बार संभागीय जनरल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

खास बात यह रही कि विद्यालय के पांच होनहार खिलाड़ी रामराज गुर्जर, लिखित सिंह चौहान, निहाल गौड़, नमन सांखला एवं प्रभुलाल गाडरी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (कालाडेरा, जयपुर) के लिए चयन हुआ है, जो हमीरगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने समस्त स्टाफ सदस्यों एवं ग्रामवासियों के साथ मिलकर खिलाड़ियों का माला पहनाकर एवं मुँह मीठा कराकर स्वागत किया। गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी खिलाड़ियों की इस सफलता को ऐतिहासिक बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Tags

Next Story