हमीरगढ़ थाना प्रभारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)। हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर का निजी वाहन उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वे अपनी स्कॉर्पियो से भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। सोना प्रॉसेज के पास अचानक सामने गाय आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे जा रुका।
घटना के दौरान वाहन में मौजूद थाना प्रभारी, ड्राइवर और अन्य पुलिसकर्मियों को आसपास मौजूद लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी को हल्की चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
वाहन पलटने से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्यों में जुट गए। सूचना मिलते ही मंडपिया चौकी से जाप्ता मौके पर पहुँचा और स्थिति का जायजा लिया।
गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में क्रेन की मदद से वाहन को हटवाकर सड़क पर यातायात सुचारू किया गया।
