गायत्री महायज्ञ, कथा और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शनिवार से

गायत्री महायज्ञ, कथा और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शनिवार से
X

हमीरगढ़ l कस्बे के रेलवे फटक के सामने आनंद विहार कॉलोनी स्थित नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम शनिवार जलयात्रा के साथ शुभारंभ किया जाएगा l मंदिर प्रबंधक ट्रस्टी केदार दास वैष्णव ने बताया की संरक्षक रावत युग प्रदीप सिंह राणावत एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ रेलवे फाटक आनंद विहार कॉलोनी में 51 कुंडी गायत्री महायज्ञ के साथ प्रज्ञा पुराण कथा एवं प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को प्रातः 9 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया जायेगा। कलश यात्रा का शुभारंभ नवनिर्मित गायत्री मंदिर से किया जायेगा जो की नगरपालिका के मुख्य मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी । दोपहर 3 बजे कथा प्रवचन सायं 8 बजे संगीत प्रवचन,21 अप्रैल रविवार सुबह 8 बजे सुबह 8 बजे देव पूजन यज्ञ एवं संस्कार, दोपहर 3 बजे कार्यकर्ता गोष्टी सांय 8 बजे विराट दीप यज्ञ एवं 22 अप्रैल यज्ञ एवं संस्कार प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहुति कार्यक्रम पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा l

Next Story