अपने माता-पिता को पत्र लिखकर मतदान के लिए किया जागरूक

अपने माता-पिता को पत्र लिखकर मतदान के लिए किया जागरूक
X


हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसूरी) मतदान करना हर नागरिक का अधिकार होता है. अपने देश, राज्य, शहर, मोहल्ला के लिए सही लीडर का चुनाव देश की जनता के हाथों में होता है. इसलिए हर किसी को मतदान जरूर करना चाहिए. देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल बना हुआ है. भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई 2024 तक होना है. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में होगा और नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगेl ऐसे में हर किसी से मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है, इसी बीच एक पहल स्कूल के बच्चों ने भी की है l

संस्था प्रधान रेहाना बानु ने बताया की जिले के हमीरगढ़ नगरपालिका के निजी विद्यालय एक्सपर्ट माइंड पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स भी मतदान को लेकर जागरुकता फैला रहे हैंl बच्चों ने अपने माता-पिता को लेटर लिखकर इसमें अपना योगदान दिया हैl भीलवाड़ा जनपद के प्रशासन की तरफ़ से जहां एक तरफ़ मतदान के लिए लोगों को जमकर जागरूक किया जा रहा है l वहीं, सुवाणा ब्लॉक के एक्सपर्ट माइंड के बच्चों ने अपने माता-पिता को जागरूक करने के लिए पत्र लिखा है l पत्र में लिखा मम्मी 26 अप्रैल को चुनाव है उस दिन सब काम छोड़कर पहले वोट डालने जाना है l दूर रह कर अपने पापा कों पत्र मे लिखकर कह रहे हैं कि पापा चुनाव का समय नजदीक है घर आ जाइए मुलाकात भी हो जाएगी और मतदान भी l लोकतंत्र में जनता को अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान सबसे बड़ा अधिकार है इसका प्रयोग व अनिवार्य रूप से करें l बच्चों ने अपने शिक्षक की सहायता से यह पत्र लिखा है l इस दौरान समस्त स्टॉफ मौजूद रहे l

Next Story