हमीरगढ़ नगर पालिका प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली
हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसूरी) लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को नरेगा व सफाई कर्मियों ने नगरपालिका कस्बे मे रैली निकाली।
नगरपालिका हमीरगढ़ में पालिका प्रशासन के मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर नरेगा श्रमिकों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका जेटीए मनोहर लाल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां की जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है। देश में लोकप्रिय एवं स्थिर सरकार बने इसके लिए नागरिकों को अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करनी चाहिए।जागरूकता रैली मंगरोप रोड़ से नगर कार्यालय एवं विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान नगरवासियों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मतदाताओं से मतदान के दिन घर के सारे काम को छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के बारे में बताया। नरेगा कर्मियों ने लोगों से मतदान दिवस के दिन 26 अप्रैल को हर हाल में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।