स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट तथा संकेतक नहीं होने से हो रहे हादसे
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे से भीलवाड़ा की तरफ जाने वाली 1 किलो मीटर सड़क पर स्ट्रीट लाइट, संकेतक बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। वाहन यहां से तेजी से निकलते हैं जो हादसे की वजह बनते हैं। ना ही इस मार्ग पर कोई लाइट है यहाँ के राहगीरों एवं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रात मे आने पर भय बना रहता है l इस सप्ताह मे कस्बे से बाइक पर निकल रहे निर्भय पुत्र महेश मुंदडा को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसके गंभीर चोट लगी है। जिसे अहमदाबाद में भर्ती करवाया गया है, इसी कस्बे के निवासी आशीष कुमार सेठिया पुत्र देवीलाल सेठिया का इसी मार्ग पर हादसे वाहन की टक्कर से पैर फैक्चर हो गए जिसका भीलवाड़ा बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है एक और निवासी कालू लाल बोहरा अपनी पत्नी के साथ बाइक पर भीलवाड़ा जा रहे थे इसी मार्ग पर इनका भी एक्सीडेंट हो गयाl जिनके भी चोट आई है l ये दुर्घटनाएं इस सप्ताह की है इस मार्ग पर आए दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैl
भीलवाड़ा दरवाजे से बस स्टेण्ड और चित्तौड़ी दरवाजा एवं बस स्टेण्ड से तहसील मार्ग एवं अशोक पेट्रोल पंप से श्याम विहार होते हुए रेलवे फाटक तक विकट मोड़ होने के कारण सड़क हादसों का न्योता दे रही है l इस मार्ग पर ब्रेकर बनवाने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है l कस्बे के मनोज चौरसिया, संदीप खटीक, जीवराज खटीक, गौतम कुमार आदि नगरवासियों के लोगों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से इस सड़क पर ब्रेकर बनाने की कई बार मांग की है। ताकि संकेतक या स्पीड ब्रेकर होने से चालक सावधानीपूर्वक इस सड़क पर चल सकेंगे। इस सड़क पर लगभग यहां आए दिन किसी ने किसी के साथ हादसा होता रहता है पिछले एक सप्ताह में 10 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी है। कस्बे की तरफ आने वाले लोगों के साथ अक्सर हादसे होते हैं। इस मार्ग पर ब्रेकर बनवाने के लिए मांग की जा चुकी है लेकिन विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। जल्द से जल्द इस मार्ग के दोनों तरफ ब्रेकर बनवाए जाए और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए ताकि हादसे रुक सके।