शांति और अक़ीदत के साथ निकले ताजिये, दिखाएं हैरतअंगेज अखाड़े

शांति और अक़ीदत के साथ निकले ताजिये, दिखाएं हैरतअंगेज अखाड़े
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी ) शहर में नवीं-दसवीं मोहर्रम के ताजिया का जुलूस बहुत ही शांति तथा अकीदत के साथ निकला गया। इस दौरान जुलूस के आगे युवक ढोल ताशे बजाते रहे थे। विभिन्न प्रकार के अखाडा एवं हैरतअंगेज करतब जुलूस के आकर्षण का केंद्र रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुस्तैद रही। लाइसेंसधारी मोहम्मद इमरान उस्ता ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम की ताजिया का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम पर्व का जुलूस मंगलवार-बुधवार रात शुरू हुआ। सुबह मस्जिद चौक से 11बजे मोहर्रम का जुलुस प्रारम्भ किया गया l जो मुख्य मार्ग से होते हुए राजभवन रावले में पहुंचा l जहाँ मांडलगढ़ के नसीर मोहम्मद बिसायती द्वारा अपनी टीम के साथ हैरतअंगेज करतब एवं लाक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया l बढ़ती गर्मी उमस के कारण पूर्व की भांति इस साल दर्शकों की भीड़ कम रही l मोहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पहले से ही अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। रात 8 बजे से ही पुलिस और प्रशासन ने जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते तैनाती कर दी थी। प्रशासन में उपखण्ड अधिकारी नेहा छिपा के नेतृत्व में तहसीलदार विपिन चौधरी, नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर, थाना प्रभारी दिलीप सिंह, पटवारी अशोक कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी आदि सुरक्षा की दृष्टि से सतत नजर बनाए हुए थे l होली चौक पर जुलुस का समापन किया गया l मुस्लिम समुदाय द्वारा उपस्थित अतिथियों का दस्तारबंदी कर धन्यवाद ज्ञापित किया l इस मौके पर युग प्रदीप सिंह जी राणावत,हर्ष प्रदीप सिंह जी ,दरगाह ख़ादिम बाबा अशरफी,सब्बीर पठान,इक़बाल गौरी, सफी मुग़ल,रणजीत सिंह,हमीरगढ़ गिरदावर सत्यनारायण प्रजापत,पटवारी अभिषेक विश्नोई, चंद्र प्रकाश, दिनेश कुमार एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे l

Next Story