हमीरगढ: छौ बावड़ी सगस जी के छप्पन भोग एवं सुंदरकांड भजन संध्या का आयोजन हुआ
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ रेल्वे स्टेशन स्थित छौ बावड़ी सगस जी की महंत साध्वी देवगिरि के पावन सानिध्य में श्री छो बावड़ी सगस जी रत्नेश्वर महादेव मठ पर छप्पन भोग एवं सुंदरकांड भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वी देव गिरी ने बताया कि समस्त छो बावड़ी सगस परिवार की तरफ रविवार को श्री 1008 श्री छो बावड़ी सगस जी महाराज के सायं 4:15 बजे छप्पन भोग एवं शाम 7:00 बजेसुंदरकांड भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री 1008 किशन गिरी महाराज, पीठाधीश्वर महंत मीठालाल चित्तौड़ा, कल्ला जी राठौड़ के परम उपासक कुंवर सुशील चितोड़ा, हमीरगढ़ बावजी राज रावत युगप्रदीप सिंह, छोटा बन्ना हर्षवर्धन सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मोनू त्रिवेदी, स्वरूपगंज सरपंच प्यारे लाल शर्मा, तखतपुरा सरपंच कालू अहीर एवं समस्त भक्तगण का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। नागा संत भूतगिरी जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री केसरी पाठ मण्डल व्यास पीठ पंडित मोनू पाराशर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड, पिंटू भट्ट मण्डल, गोपाल पांचाल गंगरार व सिंगर पूरण गुर्जर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।