धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, आकर्षक झांकिया सजाई

धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, आकर्षक झांकिया सजाई
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)

शहर व आसपास के कई क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के साथ परिवार के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले। शहर के प्रजापति समाज चारभुजा नाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम हुए। श्रीकृष्ण का गुणगान किया गया। मंदिरों को रंगीन झालरों एवं गुब्बारों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखने के बाद कन्हैया की आराधना की, और उनके जन्म के बाद उपवास खोले। मंदिरों में देर रात पूजा अर्चना की गई।मंगरोप रोड़ स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर झांकियां आयोजित की गईं। शहर के चित्तौड़ी दरवाजा स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर विशेष पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र के प्रमुख मंदिर तालाब की पाल काशी विश्वनाथ चितौड़ी दरवाजा भूतेश्वर महादेव मंदिर, मस्जिद चौक स्थित चारभुजा नाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, सदर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर,नरसिंह भगवान मंदिर, सब्जी मंडी स्थित चारभुजा नाथ,मंदिर मुरलीधर भगवान,बड़ा मंदिर,सांवरिया सेठ मंदिर, माताजी रोड नई आबादी स्थित चारभुजा नाथ मंदिर तथा होली का चौक स्थित राम जानकी मंदिर पर झांकियां सजाई गई वह रात्रि 12:00 बजे सभी मंदिरों पर भगवान के जन्म के साथ ही आरती करके प्रसाद का वितरण किया गया मंदिरों में व बाजारों में चहल फहल रही l

Next Story