हमीरगढ़ में तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन

हमीरगढ़ में तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) हजरत गुलजार अली शाह दरगाह में चल रहे तीन दिवसीय उर्स रविवार देर शाम गुस्ल की रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ l इस अवसर पर मुख्य अतिथि राव रावत युग प्रदीप सिंह एवं हर्ष प्रदीप सिंह एवं समाज सेवी आज़ाद नीलगर मौजूद रहे ल उर्स कार्यक्रम के व्यवस्थापक जाकिर हुसैन बिसायती ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी 3 दिवसीय 41 वां उर्स चादर शरीफ जुलुस के साथ दरगाह ख़ादिम बाबा मोहम्मद अशरफी की सदारत में शुरू हुआ उर्स l

दरगाह पर उर्स के मौके पर ग़ुस्ल, संदल व चादर पेश करने समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l कार्यक्रम में शुक्रवार को मिलाद शरीफ एवं शनिवार रात्रि महफिले कव्वाली का प्रोग्राम हुआ जिसमे आसपास के क्षेत्र सहित अन्य जिलों से देश के मशहूर फनकार कव्वाल पार्टियों ने अपने अपने अंदाज में कलाम पेश किये जिसमे कोटा के गुलाम हुसैन एण्ड पार्टी द्वारा सिफियाना कलाम पेश कर सभी को देर रात तक शमा में बांधे रखा l

साथ ही अन्य पार्टियों ने भी मनगबत, कोमी एकता एवं देशभक्ति एवं रंग कलाम पेश किये l दूर दराज से आये अकीदतमंद पहुंचकर मजार-ए-पाक पर चादरपोशी, फातिहा पढ़ी, पेश इमाम निज़ाम अहमद, हाफिज शाहबाज आलम द्वारा कुल की फातेहा पढ़ी, और देश के अमन व शांति, भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगी। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष सोनियाणा रोड़ गुलजार नगर स्थित बाबा हजरत गुलजार अली शाह की मजार शरीफ पर हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता के तत्वाधान में उर्स का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह 41वां आयोजन था जो धूमधाम के साथ हुसैनी नौजवान कमेटी के सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रणजीत सिंह, बालू मंसुरी, हाजी इस्माइल रंगरेज़, सफी मुग़ल, फकरुद्दीन बिसायती, जब्बार मुग़ल, गनी मोहम्मद, आबिद कुरैशी, सद्दीक ताजक, मुबारिक हुसैन, डॉ जिलानी रिज़वी, पीरू गौरी, तोसीफ रजा, इमरान नीलगर, तोसीफ गौरी, रफीक मोहम्मद आदि मौजूद रहे l

Next Story