ऑप्टिक एक्स्पो एग्जीबिशन जयपुर में आयोजित प्रशिक्षण में लिया भाग

X
By - vijay |29 Sept 2024 12:05 AM IST
भीलवाड़ा राजस्थान ऑप्टिशियंस एसोसिएशन के तत्वावधन में जयपुर में आयोजित त्रिदिवसीय ऑप्टिक एक्सपो एग्जीबिशन व प्रशिक्षण शिविर में नगरपालिका हमीरगढ़ के प्रेम आई केयर & ऑप्टिकल के ऑप्टोमेट्रिस्ट मयंक वैष्णव ने भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण पत्र दिया गया। इस दौरान राजस्थान ऑप्टिशियंस एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक आनंद महरवाल, अध्यक्ष शांति स्वरूप महरावाल, महासचिव विनोद मित्रुका आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Next Story
