हिंदू संगठनों ने कब्रिस्तान की सीमा ज्ञान और अतिक्रमण हटाने की मांग की
हमीरगढ़ । हमीरगढ के शनिवार देव महाराज मंदिर मार्ग पर सरकारी विद्यालय के सामने स्थित कब्रिस्तान की भूमि का सीमा ज्ञान कराने के साथ ही अतिक्रमण हटाने की मांग हिंदू संगठनों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर मांग की है। मुस्लिम समुदाय ने भी सीमा ज्ञान की मांग रखी है।
हिंदू संगठनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि खसरा संख्या 2064 सरकारी भूमि के नाम पर दर्ज है। जबकि उसके निकट स्थित खसरा संख्या 3952/2064 रकबा 0.0253 हैक्टेयर भूमि कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। पिछले दिनों एक दफन के दौरान विद्यालय के सामने कब्र खोदने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों ने अब सीमांकन की मांग की है। जबकि हिंदू संगठनों ने कब्रिस्तान के पास किये गए अतिक्रमण को हटाने की भी मांग रखी है।
Next Story