अहीर यादव समाज का खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अहीर यादव समाज का खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
X

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) उपखंड क्षेत्र के तखत पुरा गांव में मेवाड़ और मालवा स्तरीय अहीर यादव समाज द्वारा क्रिकेट वॉलीबॉल और कबड्डी की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हुआ आयोजन कर्ता तखतपुरा ग्राम वासियों ने बताया कि 27 28 व 29 दिसंबर को कबड्डी क्रिकेट और वॉलीबॉल की समस्त अहीर समाज मेवाड़ और मालवा के लोगो द्वारा इस प्रतियोगिता मैं बढ़ चढ़कर के भाग लिया गया l उद्घाटन के मुख्य अतिथि राजेंद्र यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार,अध्यक्ष महेंद्र यादव, नंदकिशोर पटेल ,पूर्व विधायक नीमच सावन राम यादव, अध्यक्ष अहीर रेजिमेंट जीएल यादव ,अंतरराष्ट्रीय शूटर सिल्वर मेडल रतनलाल अहीर ,संभागीय अध्यक्ष यादव महासभा नेहरू लाल अहीर, संभागीय युवा अध्यक्ष रामदेव यादव ,राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व यादव परिषद गौरव यादव डीटीओ रतनलाल अहीर,प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र यादव ,कमिश्नर नगर पालिका चित्तौड़गढ़ राम सहाय यादव ,आरएसईबी चित्तौड़गढ़ हरजी लाल यादव, डिप्टी एसपी कपासन दीपचंद यादव ,अध्यक्ष भीलवाड़ा शहर यादव महासभा सी बी यादव ,प्रोफेसर राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर बंसीलाल अहीर ,प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अहीर, प्रदेश महासचिव बंशीधर ,जगदीश चोमू ,हरि नारायण ,अध्यक्ष यादव पुष्कर धर्मशाला राममिलन यादव ,ए ई एन आरएसईबी भीलवाड़ा, नीरू देवी अहीर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चित्तौड़गढ़, पिंकी देवी अहीर जिला प्रमुख सुरावास ,गगन यादव मेरठ ,पूरन यादव प्रधान जावद जिला नीमच, देऊ देवी पूर्व प्रधान ,राश्मि राजकुमार यादव जावद ,रामेश्वर अहीर, अध्यक्ष सामूहिक विवाह समिति मालवा गब्बर सिंह अहीर, पंचायत समिति सदस्य निंबाहैड़ा आदि ने भाग लिया lआए हुए अतिथियों का आयोजन करता द्वारा माला दुपट्टा साफा पहना कर स्वागत किया l प्रतियोगिता में क्रिकेट कबड्डी और खो खो की कुल 160 गांव की टीमों सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे l

Next Story