हमीरगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला एवं पर्यावरण गीत प्रतियोगिता

By - मदन लाल वैष्णव |2 Jun 2025 12:23 PM IST
हमीरगढ़ । हमीरगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 4 जून, बुधवार को प्रातः 7:30 बजे वेदांत पब्लिक स्कूल में चित्रकला एवं पर्यावरण गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाध्यापक घनश्याम पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीपल फॉर एनिमल्स एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में ओजियाडा, तखतपुरा, गढ़, आमली, स्वरूपगंज एवं हमीरगढ़ क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी पर्यावरण दिवस पर इको पार्क का मुफ्त में आनंद ले सकेंगे।
Tags
Next Story
