नंदो उत्सव एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजि‍त

नंदो उत्सव एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजि‍त
X

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)। नंदो उत्सव एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का धूमधाम से हुआ आयोजन महंत रामसागर दास में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नरसिंह मंदिर सदर बाजार मंदिर प्रांगण में नंदो उत्सव एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया सर्वप्रथम मंदिर से लड्डू गोपाल को प्रांगण में लाया गया पंडित प्रीतम भट्ट द्वारा लड्डू गोपाल की मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई आरती की गई तत्पश्चात बाल गोपाल द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया गया । इसके बाद माखन मिश्री के प्रसाद का वितरण किया गया नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जय घोष के साथी माहौल भक्ति मइ हो गया इस अवसर पर गिरिराज सोनी जगदीश सोनी देशबंधु भट्ट जगदीश चंद्र पांडिया राजकुमार सोनी छोटू जड़िया दीपक मंडोवरा ओम सोनी राजकुमार चौरसिया दिनेश सोमानी कैलाश चंद्र टेलर नर्सिंग रामायण मंडल सेवा संस्थान के सदस्य एवं सैकड़ो की तादात में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।

Tags

Next Story