हमीरगढ़ में मनाया विजय दिवस, 2 मिनट का रखा मौन, दी श्रद्धांजलि

हमीरगढ़ में मनाया विजय दिवस, 2 मिनट का रखा मौन, दी श्रद्धांजलि
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे के सरकारी एवं निजी स्कूल में कारगिल युद्ध विजय दिवस श्रद्धा और सादगी से मनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भारत माता की रक्षा करते हुए हिंदुस्तान की सीमाओं को सुरक्षित रखकर अपने प्राणों की आहुति देकर माता के चरणों की आन बान और शान को बनाए रखने वाले भारतीय सैनिक जल थल नभ सेना के अदम्य साहस शौर्य पराक्रम से जांबाज वीरों ने 1999 वर्ष में कारगिल पर विजय हासिल करते हुए तिरंगा फहराया। जिसके चलते हिंदुस्तान के बहुत से वीर रणबांकुरे इसमें शहीद हो गए। उन्हें याद करते हुए उनके साहस पराक्रम को हमेशा जीवन में याद रखने के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रभक्ति गीत गाए। संस्था प्रधान रेहाना बानु ने कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डाला। बच्चों को संकल्प दिलाया कि हमारे देश के वीर योद्धा शहीद रणबांकुरों की शहादत को हमेशा याद रखें और उन्हें नमन करें। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

Next Story