हमीरगढ़: स्वतंत्रता दिवस समारोह में 29 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में 29 प्रतिभाएं हुई सम्मानित
X

स्वतंत्रता दिवस समारोह में 29 प्रतिभाओ को किया सम्मानित, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)

शहर में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य उपखंड स्तरीय समारोह माँ लक्ष्मी वाटिका में उपखंड अधिकारी नेहा छिपा के मुख्य अतिथि तथा पालिकाध्यक्ष रेखा परिहार की अध्यक्षता में हुआ ।इस दौरान तहसीलदार विपिन चौधरी, थाना प्रभारी दिलीप सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर मौजूद रहे l जिसमे एसडीएम छिपा ने प्रातः 9. 30 बजे झंडारोहण कर सलामी ली। इस दौरान मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन ,विद्यार्थियों की सामूहिक परेड तथा देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 29 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी राजकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, बैंकिंग संस्थानों, भारत गैस एजेंसी,घर- घर एवं प्रतिष्ठानों पर भी ध्वजारोहण किया गया। उपखंड स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के साथ पालिकाध्यक्ष रेखा परिहार ने सम्बोधन दिया जिसमें आजादी के योद्धाओं को नमन के साथ विगत 3-4 वर्षों में शहर के हुए चंहुमुखी विकास का जिक्र किया। आयोजित समारोह में शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सामूहिक मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन, परेड तथा देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अतिथियों ने उपखंड स्तर की 11 मेधावी छात्र छात्राएं एवं अन्य 18 प्रतिभाएं सूर्य प्रताप सिंह, कृष्णा कुमारी जाट,आयुष कुमार मीणा,दीक्षा कँवर,आरती सोनी,राधिका मंडोवरा, गंगा वैष्णव, गुनगुन लढा,बलदेव सिंह चौहान,आरती प्रजापत, सीमा सालवी, हेमंत कुमार शर्मा,गणपत लाल प्रजापत, पवन कुमार पारीक,अभिषेक भट्ट, नेतराम गुर्जर, बलवीर सिंह,उषा राम,सुनील कुमार, दीपक कुमार, एकता शर्मा, जितेंद्र कुमार गुरनानी,नीतू अग्रवाल, विष्णु पारीक, अंजू पारीक एवं आजाद मोहम्मद मंसूरी को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ.कृष्ण गोपाल जांगिड़ एवं रोहित कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया l कार्यक्रम में नगरपालिका जेईएन मनीष श्री वास्तव, सब्बीर खान, वैभव व्यास, भूपेंद्र सिंह, मनोहर दत्त, भूपेंद्र जैन एवं विभिन्न विभाग के कर्मचारी सहित विद्यालयों के शिक्षकगण ,गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

Next Story