इको पार्क में: वन्‍य जीवों के लि‍ए नियमित पानी के टैंकर से जलापूर्ति शुरू

वन्‍य जीवों के लि‍ए नियमित पानी के टैंकर से जलापूर्ति शुरू
X

हमीरगढ़ । इको पार्क में सूर्य में पहाड़ियों की तलहटी के बीच स्थित सुखी पड़े पानी के टांके से वन्यजीवों का गला तर करने के लिए विश्वास फाउंडेशन भीलवाड़ा को वन्य जीव प्रेमियों से मिली जानकारी के साथीनियमित पानी के टैंकर से जलापूर्ति शुरू कर दी गई है । यह जानकारी देते हुए जिला वन अधिकारी गौरव गर्ग ने बताया कि बात छोड़ा वन क्षेत्र में सर्वाधिक वन्य जीव हिरण सियार लोमड़ी नील गाय जरक मोर खरगोश तीतर जैसे कई वन्य जीवों का सर्वाधिक ठहराव रहता है। पहाड़ियों के बीच होने से वहां गर्मी में पानी की व्यवस्था वन्य जीवों प्रेमियों कंधे पर रही रहती है। इस वर्ष विश्वास फाउंडेशन भीलवाड़ा वन्य जीव प्रेमी आशा रामावत, हंसा समदानी एवं निर्मला बरकटिया द्वारा ग्रीष्मकालीन वन्य जीव पर जल व्यवस्था में सेहरणीय भागीदारी निभाई जा रही है।

Next Story