पर्यटकों ने ईको पार्क में जमकर लुत्फ़ उठाया

पर्यटकों ने ईको पार्क में जमकर लुत्फ़ उठाया
X

हमीरगढ़। इको पार्क मैं हरियाली अमावस्या एवं कभी तेज कभी धीमी बूंदाबांदी के बीच मनभावन प्राकृतिक छठ वाले पर्यटन स्थल पर दिन भर प्रकृति प्रेमियों की रेलमपेल लगी रही। इको पार्क प्रभारी हरिशंकर विश्नोई ने बताया कि के प्रशासनिक अधिकारी एवं भीलवाड़ा चित्तौड़ क्षेत्र के पर्यटकों का आगमन चढ़ते दिन के साथ ही बढ़ता गया। यह दौर देर शाम तक बना रहा। पर्यटकों ने मनसा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक कर वन भ्रमण शुरू किया। इस दौरान लव कुश वाटिका, चिल्ड्रन गार्डन, झूले, Tree हाउस, कैंपिंग साइट, watch टावर, सनसेट पॉइंट, चामुंडा माता मंदिर, देवनाला जैसे प्रमुख जगहों पर पर्यटक अपनी अपनी टोलियो में आहार विहार करते दिखें। ग्रामीण विद्यार्थी आसपास के गांव से भी पैदल बारिश में भीगते हुए वन भ्रमण का आनंद ले रहे थे। वन कर्मियों के अनुसार शाम तक लगभग 2000 प्रकृति प्रेमियों ने इको पार्क का भ्रमण किया।

Next Story