बच्चे बने शिक्षक और संभाली क्लास,धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस



हमीरगढ़ lशहर के में स्थित सरकारी व निजी स्कूलों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस बुधुवार को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में टीचर्स-डे के कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वल कर किया l बच्चों ने समूहगान के माध्यम से अध्यापक का महत्व बताया l संस्था प्रधान देशबंधु भट्ट के अनुसार शिक्षक दिवस को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया l शिक्षक दिवस पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में स्टूडेंट्स ने अपने पसंदीदा शिक्षक की भूमिका निभाते हुए कक्षाओं में जाकर पढ़ाया। विद्यालय के डारेक्टर भट्ट ने जीवन व समाज में शिक्षक की भूमिका के बारे में बताया।साथ ही छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया l उधर एक्सपर्ट माइंड स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र -छात्राओं ने शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। छात्राओं ने कविता के माध्यम से समाज में शिक्षक की भूमिका का महत्व बताया। संस्था प्रधान रेहाना बानु ने छात्राओं को अच्छी शिक्षा लेने को प्रेरित किया। और कहा कि शिक्षक समाज का वह मोती है, जो अपनी आभा से एक सुदृढ़ एवं सुसंस्कृत समाज का निर्माण करता है।

क्षेत्र अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ।

Next Story