इको पार्क के विकास की बाधाओं शीघ्र दूर की जायेगी - विधायक पीतलिया
हमीरगढ़ (सत्यनारायण)। इको पार्क मे वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक लादु लाल पितलिया ने कहा कि प्रमुख वन्यजीव जय आश्रय बने इको पार्क के विकास की बाधाओं शीघ्र दूर की जायेगी। वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा आज की महती आवश्यकता है ।
समारोह में पीपुल फॉर एनीमल्स अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने वन्य जीवों के,अस्तित्व पर संकटबनी लेनथाना झाडियो से मुक्ति की मांग रख 23 सूत्रीय पत्र दिया। विधायक पितलिया का वन्य जीव प्रेेेमियो ने सरोपाव एवं हरा पीला दुप्पटा पहना सम्मान किया । अतिथियो ने पोधा रोपण किया । इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन रेखा परिहार रेजर प्रशान्त भट,हरिशंकर राकेश सुथार लाला राम गाडरी अभिषेक व्यास गुमान सिंह गोपाल वैष्णव समेत वेदान्त पब्लिक स्कूल रघुकुल स्कूल गोल्डन पब्लिक स्कूल में संस्था प्रधान मथुरा भवानी राम रतन लाल आदि वन प्रेमी उपस्थित थे । समारोह से पूर्व तीन विधालय के विधार्थी ने इको पार्क का लुफ्त उठाया ।