5 साल नन्हे सुल्तान ने रखा अपना पहला रोजा

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)
रमजान के पाक महीने में अपने आस्था में मुस्लिम समाज इबादत में जुटा है। इसी क्रम में हमीरगढ़ कस्बे के नन्हे रोजेदार रोज़ा रख इबादत में जुटे हैं। पांच वर्षीय सुल्तान ने रमजान का पहला रोजा रखा। उसने अल्लाह की इबादत करने की बात की। सुल्तान के दादा हाजी शाबीर हुसैन नीलगर ने बताया कि इस्लाम में 5 साल के बच्चे को रोजा रखने की इजाजत नहीं देता। लेकिन बच्चे ने अपनी जिद और आस्था के चलते रोजा रखा। सुल्तान पूरे परिवार के साथ रोजा खोला ओर अल्लाह से दुआ मांगी कि पढ़ने लिखने में जेहन दे, हमें नेक बनाए। मां बाप के आदर्श में चलने के साथ ही पूरे मुल्क में अमन व शांति हो। नन्हे रोजेदार ने कहा कि रोजा का मकसद है कि मेरा अल्लाह मुझसे राजी हो। आगे भी रमजान पर रोजा रखने वाली इबादत करने का प्रयास करूंगा। इधर बच्चे के पिता मोहम्मद आजम नीलगर बच्चे के इस निर्णय से काफ़ी खुश हैं।