हमीरगढ़ में विराट हिंदू सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, 22 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा आयोजन

हमीरगढ़ में विराट हिंदू सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, 22 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा आयोजन
X



हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) नगर पालिका हमीरगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में हिंदू समाज द्वारा हो रहे, विराट हिंदू सम्मेलनों के क्रम में दाधीच भवन हमीरगढ़ के प्रांगण में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई l बैठक में आयोजित समिति के अध्यक्ष गिरिराज मुंदड़ा ने बताया कि गुरुवार 22 जनवरी को श्री नृसिंह वाटिका में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन होगा। आयोजन समिति के संयोजक महंत श्री राम सागर दास महाराज ने बताया कि इस मौके पर शोभायात्रा, अखाड़ा प्रदर्शन, झांकियां, मंच सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रातःकाल 11:30 बजे से काशी विश्वनाथ मंदिर से मातृशक्ति के द्वारा कलश यात्रा और शोभायात्रा के साथ अखाड़ा प्रदर्शन व सांस्कृतिक झांकियों के साथ शुरु होकर श्री नृसिंह वाटीका पहुचेंगी, वहां पर सास्कृंतिक कार्यक्रम के साथ संतजनों का आशीर्वचन से प्रारम्भ होकर मुख्यवक्ता का पाथेय होगा, तथपश्चात् महाप्रसाद का आयोजन रखा जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने संरक्षक, उपाध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक, कोषाध्यक्ष, सहकोषाध्यक्ष, प्रचार प्रमुख, सदस्यों आदि की घोषणा की गई।

Next Story