46 वर्षो पुराना सरकारी स्कूल का खेल मैदान निजी कंपनी की लीज रद्द करने की मांग, सौपा ज्ञापन

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) । उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम औज्याड़ा से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औज्याड़ा का लगभग 46 वर्ष पुराना खेल मैदान निजी कंपनी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को लीज पर दे दिया गया है।यह खेल मैदान वर्षों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद,शारीरिक अभ्यास और विभिन्न गतिविधियों के लिए उपयोग में लिया जा रहा था,लेकिन अब इसे निजी हितों के लिए सौंप दिया गया है। रामेश्वर लाल अहीर ने बताया की विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं राजस्व विभाग की भूमिका के चलते इस खेल मैदान को लीज पर दिया गया।इसके बदले करीब ₹1,07,000 प्रतिवर्ष की राशि राजस्व विभाग में जमा करवाई जा रही है।
इस निर्णय से स्थानीय ग्रामीणों,अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है।ग्रामीणों और अभिभावकों का आरोप है कि खेल मैदान छिन जाने से बच्चों को खेलने की मूलभूत सुविधा से वंचित किया गया है,जिससे उनके शारीरिक,मानसिक और सर्वांगीण विकास पर गंभीर असर पड़ेगा।उनका कहना है कि सरकारी विद्यालय की भूमि को इस प्रकार निजी कंपनी को लीज पर देना नियम विरुद्ध है,फिर भी विभाग द्वारा बच्चों की शिक्षा और खेल सुविधाओं से अधिक राजस्व को प्राथमिकता दी जा रही है।इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए तथा खेल मैदान को तत्काल विद्यालय को वापस सौंपा जाए।गुरुवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और एसडीएम झंवरलाल मित्तल को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन सौंपने के दौरान रामेश्वर अहीर, कैलाश तेली, डालू दास, दयाराम रेगर, जगदीश रेगर, भगवान रेगर, कमलेश कुमार, गोपाल, माधुलाल गाडरी, राजू नाथ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही खेल मैदान को विद्यालय के सुपुर्द नहीं किया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
