विश्व हिंदी दिवस पर भित्ति पत्रिका व पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

विश्व हिंदी दिवस पर भित्ति पत्रिका व पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन
X

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर शहर मे मंगरोप रोड स्थित संस्कृत महाविद्यालय में भित्ति पत्रिका व पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । हिंदी के सहायक आचार्य डॉ. नरेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि भित्ती पत्रिका में महाविद्यालय के सभी छात्र छात्रओं ने भाग लिया । इसमे हिंदी की प्रमुख रचनाओं पर आधारित जानकारी, जुटाकर भित्ति पत्रिका का विमोचन किया । इस अवसर पर वाङ्मय के सहायक आचार्य भगवान सहाय, व्याकरण के सहायक आचार्य परमेश्वर नन्द , अंग्रेजी की सहायक आचार्या सेजल वर्मा, संस्कृत के सहायक आचार्य दिनेश लोधा , कनिष्ठ सहायक महेश कुमार व वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के सभी अध्यापकगण व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।

Tags

Next Story